अंबेडकर अस्पताल के हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स को 24 घंटे की मोहलत, निलंबन की चेतावनी | Doctors Strike :

अंबेडकर अस्पताल के हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स को 24 घंटे की मोहलत, निलंबन की चेतावनी

अंबेडकर अस्पताल के हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स को 24 घंटे की मोहलत, निलंबन की चेतावनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 28, 2018/3:36 pm IST

रायपुर। ड्यूटी के दौरान सुरक्षा और मरीजों के हित के समर्थन में आंदोलन कर रहे जूनियर डाक्टर्स को अंबेडकर अस्पताल और कालेज प्रबंधन ने नोटिस थमा दिया है। एक के बाद एक जारी नोटिस में पहले अंबेडकर अस्पताल के संयुक्त संचालक और अधीक्षक कार्यालय से पंडाल को अस्पताल परिसर हटाकर धरना स्थल ले जाने के लिए कहा गया तो दूसरा नोटिस रायपुर मेडिकल कालेज द्वारा जारी किया गया।

नोटिस में जूनियर डाक्टरों से कहा गया है कि 24 घंटे में ड्यूटी ज्वाइन कर अपने विभागाध्यक्ष को सूचना दें। ऐसा नहीं करने वालों को 6 महीने के लिए निलंबित किया जाएगा। साथ में हड़ताली कर्मचारियों को हास्टल खाली करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें : ट्रिपल तलाक अध्यादेश के खिलाफ दायर याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज

पंडाल नहीं हटाने पर वैधानिक कार्रवाई के लिए कहा गया है।इधर जूनियर डाक्टरों का कहना है कि वे प्रबंधन की धमकी से डरने वाले नहीं हैं।

वेब डेस्क, IBC24