इनामी डकैत मुलायम सिंह यादव गिरफ्तार, तीन युवकों को जिंदा जलाने के बाद से था फरार

इनामी डकैत मुलायम सिंह यादव गिरफ्तार, तीन युवकों को जिंदा जलाने के बाद से था फरार

  •  
  • Publish Date - August 11, 2018 / 08:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

भोपाल। तीन युवकों की हत्या के आरोप में फरार चल रहे इनामी डकैत मुलायम सिंह यादव को मप्र की सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रींवा आईजी उमेश जोगा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे मड़फा जंगल में 3 युवकों की जिंदा जलाकर हत्या का आरोपी मुलायम सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है। डकैत यादव मुठभेड़ में मारे गए गैंग के सरगना ललित पटेल का खास था, उस पर 10.000 रुपये का ईनाम था।

पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। डकैत मुलायम सिंह यादव कोल्हुआ के जंगल में तीन युवकों को जिंदा जलाने के बाद से फरार था। पकड़े गए डकैत से एमपी-यूपी की सीमा में सक्रिय डकैत गिरोहों के बारे में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : भिलाई में डेंगू का कहर, दुर्ग सीएमएचओ पांडे हटाए गए, गंभीर सिंह को जिम्मेदारी

बता दें कि मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से सटा चंबल इलाका डकैतों के लिये कुख्यात है। हालांकि वहां कई गैंगों का खात्मा किया जा चुका है, लेकिन अभी भी एक-दो गैंग सक्रिय हैं।

वेब डेस्क, IBC24