जशपुर की सीताबाई ने की शिकायत तो रमन सिंह ने डीई को किया सस्पेंड

जशपुर की सीताबाई ने की शिकायत तो रमन सिंह ने डीई को किया सस्पेंड

  •  
  • Publish Date - January 3, 2018 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने आज ई-जनदर्शन कार्यक्रम में जशपुर जिले के सभी आठ ब्लॉकों के ग्रामीणों से वीडियों कांन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बातचीत की, इस दौरान सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया. आज के ई-जनदर्शन में जशपुर जिले के 350 से 400 लोग शामिल हुए. 

ये भी पढ़ें- तेजस्वी, रघुवंश कोर्ट की अवमानना के दोषी, लालू यादव को सज़ा कल 

         


     

इस दौरान जशपुर के सालेखेड़ा गांव की एक महिला सीताबाई ने सीएम से ट्रांसफार्मर ख़राब होने की शिकायत की, सीएम रमन ने कहा इंजीनियर को सस्पेंड करो. 

ये भी पढ़ें- ताजमहल के दीदार के लिए आगरा का प्लान बनाने से पहले ये पढ़ लें 

                 

 

ये भी पढ़ें- इंदौर:छात्रों में बटने से पहले चोरी हो गए 24 लाख के स्मार्टफोन

जिसके बाद सीएम ने रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि- आज ई-जनदर्शन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जशपुर के सालेखेड़ा गाँव की श्रीमती सीताबाई ने ट्रांसफार्मर ख़राब होने की शिकायत की, इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग के डी ई को निलंबित किया।

 

 

वेब डेस्क, IBC24