फिरोजाबाद (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी में मंगलवार को दो पौत्र ने संपत्ति विवाद को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद बलदेव सिंह ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय राजपाल सिंह शिक्षक थे। उनके भाई के दो पौत्र मोनू और गोपाल उनके मकान के पड़ोस में ही रहते थे। मोनू और गोपाल के पिता रतनलाल और मां की मौत हो गई थी जिस कारण वे अपने पिता का मकान अपने नाम कराना चाहते थे, जो कि राजपाल सिंह के नाम पर था।
उन्होंने बताया कि इसी विवाद को लेकर मोनू और गोपाल ने राजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
भाषा सं जफर देवेंद्र
देवेंद्र