जशपुर में हाथियों और इंसानों के बीच इलाके की जंग, हाथी के हमले में महिला की मौत

जशपुर में हाथियों और इंसानों के बीच इलाके की जंग, हाथी के हमले में महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - March 30, 2018 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

जशपुर में हाथियों और इंसानों के बीच इलाके की जंग जारी है, इस लड़ाई का खामियाजा एक और महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 62 साल की गई रिटायर्मेंट की सीमा

  

ये भी पढ़ें- विस चुनाव के लिए जोगी परिवार के सदस्यों की भूमिका पर नजर

हाथियों ने बगीचा रेंज के बेतरा टुकुटोला बस्ती में घुसकर महिला पर हमला कर दिया है. इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

 

ये भी पढ़े- मार्च में 40 पार पहुंचा पारा, लोगों को कुलर-एसी का सहारा

हाथियों के हमले की ये पहली घटना नहीं है इस संभाग में हर माह हाथियों के हमले में एक से दो जाने जा रही है. कोरबा, जशपुर, अंबिकापुर, पेंड्रा, पत्थलगांव इन इलाकों में हाथियों का वर्चस्व रहा है. इन्हीं इलाकों से हमले की खबर अधिकतर सामने आती हैं. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24