मनेन्द्रगढ़। नैशलन हाइवे 43 पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण मार्ग के दौरान सड़क निर्माण कंपनी द्वारा फिर से पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन को तोड़े जाने का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी के बाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने मौके पर पहुंच कर जिम्मेदार कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
ये भी पढ़ें: दिव्यांग बच्चे ने गाया राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’, सुनकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
सड़क निर्माण के समय सड़क निर्माण कम्पनी के कर्मचारी पाइप लाइन को तोड़ रहे थे, NH 43 के किनारे बिछाई गई पीएचई विभाग की पाइप लाइन को बिना जानकारी दिए तोड़ा जा रहा था। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने अधिकारियों को निर्देश देकर पाइप लाइन को व्यवस्थित करने को कहा है जिससे शहर में पानी की आपूर्ति प्रभावित न हो।
ये भी पढ़ें: डोंगरगढ़ में गायों से भरी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 15 गायें मृत हालत…
बता दें कि इसके पहले भी पाइप लाइन तोड़ने से कई जगह पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही है, और लोगों को पेयजल की समस्या है।
ये भी पढ़ें: बस्तर संभाग के लिए 108.56 करोड़ की परियोजना को मंजूरी