जनपद सीईओ के बिगड़े बोल से मचा बवाल ,कर्मचारी ने अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा

जनपद सीईओ के बिगड़े बोल से मचा बवाल ,कर्मचारी ने अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा

  •  
  • Publish Date - February 8, 2019 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

विदिशा। जिला के पंचायत सचिवों ने अपने ही विदिशा जनपद सी ई ओ वंदना शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काम बंद कर जिला पंचायत सीईओ सहित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि जनपद की सीईओ उनके साथ गलत व्यवहार करती हैं और आज ही हमारे एक सचिव साथी की मां खत्म होने पर हम लोगों ने आज काम करने को मना किया तो उनका कहना था एक सचिव की मां मरी है क्या सब की मां मर गई है बस इस पर बवाल मच गया जिस पर सीईओ वंदना शर्मा का भी पक्ष सामने आया है वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी कह रहे हैं की आगे इस विषय पर जाँच की जाएगी।

ये भी पढ़ें –राहुल का मोदी सरकार पर तंज,कहा- एक घंटे के भाषण में राफेल पर एक मिनट भी चर्चा नहीं.. देखें वीडियो 

दरअसल जिला सचिव संघ ने आज पंचायतों के काम रोक कर अपना विरोध प्रकट किया और सारे सचिव कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया साथी जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर पंकज जैन को भी ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने विदिशा जनपद सीईओ वंदना शर्मा द्वारा गलत व्यवहार की बात कही है सचिव का कहना था आज हमारे एक सचिव साथी की मां खत्म हो गई है जिसके कारण हम लोगों ने मैडम से आज अंत्येष्टि में जाने और काम ना करने की बात कही थी इस पर जनपद सीईओ वंदना शर्मा ने कहा की एक सचिव की मां मरी है क्या सब की मां मर गई काम तो करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें –जोगी कांग्रेस नेता राजेंद्र राय के खिलाफ एफआईआर के निर्देश, राहुल गांधी को कहा था मदारी

वहीं जनपद सीईओ वंदना शर्मा का कहना है कि मैंने यह कहा था 3:00 बजे अंत्येष्टि है आप लोग 2:30 बजे तक काम कर ले किसानों के वा अन्य काम जरूरी है बैंकों का काम भी पेंडिंग पड़ा है लेकिन यह तैयार नहीं हुए और हंगामा करना इनका मकसद बन चुका है।