मंदिर में नमाज़ पढ़ने के मामले में गिरफ्तार फैसल ने अदालत में दायर की जमानत अर्जी

मंदिर में नमाज़ पढ़ने के मामले में गिरफ्तार फैसल ने अदालत में दायर की जमानत अर्जी

  •  
  • Publish Date - November 13, 2020 / 07:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

मथुरा, 13 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर में नमाज़ अदा करने वाले दिल्ली निवासी फैसल ने जिला अदालत में जमानत अर्जी दायर की है। फैसल की अर्जी पर अदालत में 18 नवंबर को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि फैसल तथा उनका साथी मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता व अशोक रत्न के साथ नंदबाबा मंदिर गए थे, जहां फैसल तथा मोहम्मद चांद ने मंदिर में नमाज पढ़ी। इसके बाद दोनों दिल्ली लौट गए और नमाज़ पढ़ने की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं जो वायरल हो गईं। जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया था कि इस संबंध में मंदिर के सेवायतों की शिकायत पर भादवि की धारा 135 (ए), 295 और 505 में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने तीन नवम्बर को फैसल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। भाषा सं.

नेत्रपाल नोमाननोमान