अलीगढ़ में किसानों ने कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन किया

अलीगढ़ में किसानों ने कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 07:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

अलीगढ़, 23 सितंबर (भाषा) संसद द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में विरोध मार्च निकाला।

टप्पल में एक चौराहे पर भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने भारतीय किसान यूनियन (भानु समूह) के बैनर तले मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करने से रोक दिया।

एसडीएम अंजनी कुमार ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन प्राप्त किया। कुमार ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे बीकेयू (भानु समूह) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वे अपना शांतिपूर्ण मार्च जारी रखेंगे।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार विधेयक वापस लेने और अन्य मांगों को पूरा करने के लिए सहमत नहीं हुई, तो किसान राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।

भाषा शुभांशि अमित

अमित