गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), चार मार्च (भाषा) गाजीपुर जिले के दिलदारनगर इलाके में कथित तौर पर जायदाद के विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि फूली गांव में अजहर अंसारी ने बुधवार को अपने पिता शहमीर अंसारी (56) को डंडे से बहुत पीटा और उसके बाद घर से भाग गया। गम्भीर रूप से घायल शहमीर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि शहमीर और अजहर के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद था। इसी बात को लेकर बुधवार को दोनों के बीच फिर झगड़ा हो गया और मामला बढ़ने पर यह वारदात हुई।
शहमीर की मां वहीदन बेगम की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और अजहर अंसारी की तलाश की जा रही है।
भाषा सं सलीम निहारिका
निहारिका