अमरावती(महाराष्ट्र), 20 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोविड-19 के 78 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15,599 पहुंच गया जबकि एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 352 हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 89 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक कुल 14,159 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिले में संक्रमण से उबरने की दर 90.77 प्रतिशत है।
जिले में फिलहाल 1,088 मरीज उपचाराधीन हैं।
भाषा शुभांशि अर्पणा
अर्पणा