मध्यप्रदेश में महिला अपराध का ग्राफ दिनों-दिन और बढ़ता जा रहा है. देश का दिल कहे जाने वाला मध्यप्रदेश एक बार फिर छात्रा के साथ हुई दरिंदगी से दहल उठा है. छतरपुर से एक छात्रा को अगवा कर फॉर्च्यूनर वाहन में रेप किया गया है. छात्रा से पिस्टल अड़ाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- शिक्षकों के संविलयन के समय पर संशय, समय सीमा नहीं बता सकी सरकार
रेप का ये आरोप जिला पंचायत सदस्य और भाजपा के सक्रिय नेता संतोष परासर पर लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. नौगांव थाना इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश
मध्यप्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध को कम करने के लिए जहां मध्यप्रदेश सरकार कई अभियान चला रही है, लेकिन सूबे के सियासतदान पर ही ऐसे रेप का आरोप लगना बेहद शर्मनाक है.
वेब डेस्क, IBC24