जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, प्रतिबंध के बावजूद बिक रही शराब, एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को किया सस्पेंड

जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, प्रतिबंध के बावजूद बिक रही शराब, एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को किया सस्पेंड

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

मुजफ्फरपुर ,20 फरवरी (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले तीन दिन में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में शराब की बिक्री और शराब पीने पर रोक है।

पीड़ित परिवार के एक सदस्य खेलावन मांझी ने शनिवार को बताया कि कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में शराब पीने के बाद लोगों की मौत हो गई।

भाजपा विधायक सहित कई राजनीतिक नेताओं ने भी मांझी के दावे का समर्थन किया।

पढ़ें- कांग्रेस विधायक और उनके तीन बेटों को हुई जेल, इस मामले में कोर्ट ने…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने इस बात की पुष्टि की कि गांव में पांच लोगों की मौत हो गई है लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है।

एसएसपी ने हालांकि इस घटना के बाद कटरा पुलिस स्टेशन के थानाधिकारी सिकंदर कुमार को निलंबित कर दिया है।
पढ़ें- सीएम भूपेश ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा को लिखा पत्र, 234 करोड़ के प्रस्तावों को …

कांत ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शनिवार को गांव पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

भाजपा और राजद के नेताओं ने गांव जाकर घटना की जानकारी ली।