किसान के लिए फिर ‘काल’ बना ‘कर्ज’

किसान के लिए फिर 'काल' बना 'कर्ज'

  •  
  • Publish Date - June 17, 2017 / 05:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

 

मध्यप्रदेश में किसानों की खुदकुशी की घटनाएं लगातार जारी हैं. सीहोर के नसरुल्लागंज तहसील के लाचोर गांव में एक और किसान ने अपनी जान दे दी. परिजनों ने कर्ज को खुदकुशी की वजह बताया है. मृतक किसान मुकेश की शादी 5 महीने पहले ही हुई थी. वहीं सीहोर के ही एक बुजुर्ग किसान ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना सिद्दिकीगंज थाना इलाके के बापचा गांव की है. मृतक के बेटे का कहना है कि वो खरीफ फसल के लिए खाद और बीज नहीं खरीद सकने के कारण परेशान थे. जबकि पुलिस का कहना है कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.