विदेशी राजनयिकों का पुणे की दवा कंपनियों का दौरा रद्द

विदेशी राजनयिकों का पुणे की दवा कंपनियों का दौरा रद्द

  •  
  • Publish Date - November 27, 2020 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

पुणे, 27 नवंबर (भाषा) सौ देशों के राजनयिकों और राजदूतों का कोरोना वायरस का टीका बना रही पुणे की दो दवा कंपनियों का दौरा रद्द हो गया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

राजनयिक चार दिसंबर को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तथा जिनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का दौरा करने वाले थे।

पुणे के जिलाधिकारी राजेश देशमुख ने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि चार दिसंबर का दौरा रद्द हो गया है।’’

पहले यह दौरा 27 नवंबर को होने वाला था लेकिन इसे फिर चार दिसंबर कर दिया गया।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड-19 का टीका बनाने के लिए दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझीदारी की है।

भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश