पुणे: महाराष्ट्र के लोनावला शहर में शिवसेना की स्थानीय इकाई के पूर्व प्रमुख की सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने बताया कि राहुल शेट्टी लोनावला के जयचंद चौक पर स्थित अपनी चाय की दुकान के बाहर थे, तभी उन्हें गोली मारी गई।
उन्होंने बताया, ‘ वहां दो व्यक्ति थे। जब शेट्टी अपनी चाय की दुकान के बाहर थे तो उनमें से एक व्यक्ति ने उन्हें तीन गोलियां मारीं।’ अधिकारी ने बताया कि शेट्टी को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Read More: कैलाश विजयवर्गीय ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- और लोग बीजेपी में आने को आतुर हैं
देशमुख ने बताया, ‘ हम इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। हमले की मंशा की जांच की जा रही है।’ शेट्टी शिवसेना की लोनावला इकाई के पूर्व प्रमुख थे।
Read More: हाथी के बच्चे का शव मिला, छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा हाथियों की मौत का सिलसिला