महिला की हत्‍या में पति और सौतेले बेटे समेत चार गिरफ्तार

महिला की हत्‍या में पति और सौतेले बेटे समेत चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

प्रतापगढ़, 14 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के थाना पट्टी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में रविवार को पति, सौतेले बेटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेंद्र द्विवेदी ने आज पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया कि गत 28 जनवरी को थाना पट्टी कोतवाली क्षेत्र में पहलामपुर नहर के निकट एक महिला का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान बसकाली देवी (65) पत्नी झुन्नीलाल प्रजापति निवासी गोविंदपुर थाना आसपुर देवसरा के रूप में की गयी थी।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने पति की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान संकलित किए गए तथ्यों /साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आए आरोपी पति झुन्नीलाल प्रजापति, अजय प्रजापति, प्रदीप कुमार प्रजापति उर्फ़ अनिल और विजय कुमार प्रजापति को भरोखन नहर की पुलिया के निकट से गिरफ़्तार किया गया।

उन्‍होंने बताया कि पूछताछ में हत्या का अपराध स्वीकार करते हुए आरोपी झुन्नीलाल ने बताया कि उसने दो शादियां की थी और पहली पत्नी से एक लड़का विजय कुमार है जबकि दूसरी पत्नी बसकाली देवी से कोई संतान नहीं थी।

द्विवेदी के अनुसार झुन्‍नीलाल ने पुलिस को बताया कि बसकाली और उसके बीच गत 27 जनवरी को झगड़ा हुआ था और गुस्से में उसने रात को अपनी पत्‍नी का गला दबाकर हत्या कर दी और बेटे विजय कुमार, नाती अजय कुमार तथा भतीजे प्रदीप उर्फ़ अनिल प्रजापति के साथ मिलकर शव को पहलामपुर नहर की पुलिया के निकट फेंक दिया। इसके बाद अपहरण की झूठी सूचना डायल 112 पर देकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई।

एएसपी ने बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्‍द देवेंद्र

देवेंद्र