झांसी में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में चार नन को कुछ देर के लिए रोका गया

झांसी में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में चार नन को कुछ देर के लिए रोका गया

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 05:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

झांसी (उत्तर प्रदेश), 23 मार्च (भाषा) बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने चार नन को एक एक्सप्रेस ट्रेन से उतार कर कुछ देर के लिए उनसे पूछताछ की। अधिकारियों ने मंगलवार केा बताया कि शिकायत थी कि दो महिलाओं को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत का कोई आधार नहीं था और चारों महिलाओं को अगली ट्रेन से ओडिशा में उनके गंतव्य रवाना कर दिया गया।

स्थानीय बजरंग दल के नेता अजय शंकर तिवारी और कार्यकर्ताओं द्वारा 19 मार्च को हंगामा किए जाने के कारण दिल्ली से राउरकेला जा रहे उत्कल एक्सप्रेस से चारों नन को जीआरपी ने पूछताछ के लिए झांसी रेलवे स्टेशन पर उतारा था।

जीआरपी के क्षेत्राधिकारी नईम अंसारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उन महिलाओं को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पूछताछ के दौरान कुछ भी सामने नहीं आया और चारों यात्रियों को अगली ट्रेन से जाने दिया गया। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।’’

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा