टेंपो पलटने से चार लोगों की मौत
टेंपो पलटने से चार लोगों की मौत
चंद्रपुर, 25 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में यात्रियों को ले जा रहे एक टेम्पो के बृहस्पतिवार को पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित एक शादी में हिस्सा लेने के बाद रतनपुर से एकारा लौट रहे थे।
सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश घारे ने बताया कि टेंपो चालक ने सिंधेवाही पुलिस थाना की सीमा के तहत काचेपार गांव के पास वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह पलट गया।
उन्होंने बताया कि वाहन में करीब 30 लोग यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रघुनाथ कोरम (41), साहिल कोरम (14), कविता बोरकर (30), और रानी गने (27) के तौर पर की गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को चंद्रपुर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि टेंपो चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वह फरार है।
भाषा दिलीप उमा
उमा

Facebook



