ट्रक और डीसीएम की टक्कर में चार मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल

ट्रक और डीसीएम की टक्कर में चार मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - September 20, 2020 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

सहारनपुर (उप्र), 20 सितंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में लकड़ी से भरे ट्रक और डीसीएम की टक्कर से डीसीएम सवार चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब छह मजदूर घायल हुए हैं।

सभी मजदूर मुजफ्फरनगर जिले से ईंट भट्टे पर मजदूरी करने पंजाब जा रहे थे। मृतको मे दो सगे भाई भी शामिल हैं। वहीं, घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार रात मुजफ्फरनगर के तिवावी थाना क्षेत्र स्थित पीपलहेड़ा गांव के करीब 40 मजदूर डीसीएम टाटा में सवार होकर मजदूरी करने के लिए पंजाब जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि रात करीब साढे़ 12 बजे गंगोह थाने के अन्तर्गत तीतरो क्षेत्र मे इन मजदरों ने सड़क पर डीसीएम को रूकवा लिया था, इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक् ने डीसीएम में टक्कर मार दी जिससे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं।

भटनागर ने बताया मृतकों की पहचान 25 वर्षीय सोनू, 30 वर्षीय विपिन, 40 वर्षीय लाला और 26 वर्षीय नीटू के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि सहारनपुर के मण्डलायुक्त संजय कुमार ने मृतक मजदूरो के परिजनो को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिये जाने की संस्तुति शासन को भेजी है। भटनागर ने बताया कि पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है, ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

भाषा सं. धीरज

धीरज