गडकरी ने संतरे से लदी विशेष किसान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

गडकरी ने संतरे से लदी विशेष किसान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2020 / 08:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को नागपुर से 205 टन संतरे से लदी एक विशेष किसान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया।

पढ़ें- अनलॉक-5 के तहत देश में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्..

मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। नागपुर संतरों के लिए जाना जाता है और यह विशेष ट्रेन कटोल, नारखेड़, पांढुर्ना, बैतूल और इटारसी के संतरा उत्पादन वाले क्षेत्रों में रुकेगी।

पढ़ें- पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध नृत्यांगना शोभा नायडू का निधन, देश-वि…

संतरा उत्पादन करने वाले किसानों और व्यापारियों के लिए रैक (डिब्बे) की बुकिंग के लिए एक वेबसाइट भी शुरू की गई है। इस विशेष किसान ट्रेन में 12 वीपीयू डिब्बे होंगे। गडकरी ने कहा कि किसान ट्रेन क्षेत्र में संतरे और सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों के लिए एक वरदान साबित होगी।