गाजीपुर में मुख्‍तार की पत्‍नी और साले की संपत्ति होगी कुर्क, मऊ में सहयोगियों का अवैध निर्माण ढहाया

गाजीपुर में मुख्‍तार की पत्‍नी और साले की संपत्ति होगी कुर्क, मऊ में सहयोगियों का अवैध निर्माण ढहाया

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

लखनऊ/मऊ, सात नवंबर (भाषा) गाजीपुर के जिलाधिकारी ने कथित माफिया और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की पत्‍नी अफशा अंसारी और उनके साले की संपत्ति की कुर्की के आदेश जारी किये हैं जबकि मऊ जिला प्रशासन ने शनिवार को मुख्तार अंसारी के दो सहयोगियों के अवैध निर्माण को ढहा दिया।

अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने गृह विभाग के ‘सोशल मीडिया ग्रुप’ पर शनिवार को यह जानकारी साझा की।

जानकारी के मुताबिक गत पांच नवंबर को गाजीपुर के जिलाधिकारी द्वारा गैंगस्‍टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्‍तर्गत अन्‍तर्राज्‍यीय गिरोह (आईएस-191 गैंग) के कथित सरगना मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी अफशा अंसारी और अंसारी के साले अनवर शहजाद व सरजील रजा की लगभग 28 करोड़ 58 लाख की भूमि और भवन संपत्ति की कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं।

गैंगस्‍टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्‍तर्गत जिलाधिकारी को गैंगस्‍टर की संपत्ति कुर्क करने का अधिकार है।

मऊ से मिली खबर के अनुसार मुख्तार अंसारी के करीबी साथी इरशाद और मकसूद ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बंधा रोड पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से एक इमारत का निर्माण किया था।

मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से इस अवैध निर्माण को ढहाया।

उन्होंने बताया कि इरशाद और मसूद मुख्तार अंसारी के सहयोगी हैं जिनकी संपत्ति को ध्‍वस्‍त किया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि गाजीपुर जिले के मूल निवासी मुख्‍तार अंसारी मऊ जिले की मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज