भ्रष्ट, निकम्मे कर्मचारियों की छुट्टी करेगी सरकार, विभागों से ऐसे कर्मियों की मांगी रिपोर्ट

भ्रष्ट, निकम्मे कर्मचारियों की छुट्टी करेगी सरकार, विभागों से ऐसे कर्मियों की मांगी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - September 28, 2019 / 07:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में निठल्ले सरकारी कर्मचारियों की अब खैर नहीं है। कमलनाथ सरकार जल्द ही भ्रष्ट, निकम्मे कर्मचारियों की छुट्टी करने जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मध्यप्रदेश के सभी महकमों को खत लिखकर ऐसे कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी है।

पढ़ें- 45 दिन के नवजात को गर्म लोहे से दागा, पूरे शरीर में फैल गया इंफेक्शन, 24 घंटे में मौत

खत में साफ है कि 20 साल की सर्विस कर चुके या फिर 50 बरस की उम्र पार कर चुके ऐसे कर्मचारी जिनके दामन पर दाग है उन्हें सेवा मुक्त किया जाएगा। हालांकि ये आदेश सामान्य प्रशासन विभाग को दूसरी बार जारी करने पड़े हैं।

पढ़ें- पेट्रोल पंप में बदमाशों का धावा, तलवार और कट्टे की नोक पर 1.50 लाख ..

इसके पहले भी सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर 54 महकमों से रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी किसी विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट नहीं दी। हालांकि अब सरकार के तेवर सख्त नज़र आ रहे हैं, लिहाज़ा मंत्रालय से लेकर तहसील कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप है।

पढ़ें- वृद्ध के लिए घर ही बनी चिता, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सब कुछ तबाह

6 तक जमकर बरसेंगे बदरा

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lLEhLA_O4qM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>