रिटायर हो रहे कर्मचारियों को सरकार नही देगी एक्सटेंशन, प्रदेश के नौजवानों को रोजगार देने पर फोकस
रिटायर हो रहे कर्मचारियों को सरकार नही देगी एक्सटेंशन, प्रदेश के नौजवानों को रोजगार देने पर फोकस
जबलपुर। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में रिटायर हो रहे कर्मचारियों को सरकार एक्सटेंशन नहीं देगी। उन्होने कहा कि यहां कोई वित्तीय स्थिति की बात नहीं है, बल्कि रोज़गार देने पर फोकस किया जा रहा है। रिटायर हो रहे कर्मचारियों को एक्सटेंशन देने की बजाय प्रदेश के नौजवानों को रोज़गार देंगे।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि शिवराज सरकार में रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 किए जाने से युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा था। बता दें कि 31 मार्च को 62 वर्ष की आयु पूरी कर रहे बड़ी संख्या में कर्मचारी रिटायर होंगे।
ये भी पढ़ें: मंत्री सिंहदेव ने ट्विटर पर व्यक्त की मां के निधन क…

Facebook



