बुजुर्ग दंपति सहित पोती की पत्थर से कुचलकर हत्या, ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत

बुजुर्ग दंपति सहित पोती की पत्थर से कुचलकर हत्या, ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत

  •  
  • Publish Date - June 25, 2021 / 06:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

झाबुआ, मध्यप्रदेश। झाबुआ में ट्रिपल मर्डर केस का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायुपरिया इलाके में झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग दंपति सहित पोती की निर्ममता से हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपियों ने पत्थरों से कुचलकर तीनों की हत्या कर दी। 

पढ़ें- ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर को छात्रा से हो गया प्यार, बिना दहेज और बाराती के मंदिर में शादी, अब हो रही तारीफ

घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ट्रिपल मर्डर केस की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। 

पढ़ें- अक्सर लव मैरिज होती है इन 3 राशि के लोगों की, ज्योत…

पुलिस मृतक तीनों के लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी है। साथ ही उनके परिजनों से भी संपर्क साधने में लगी है ताकि इस वारदात के तार मिल सके।