कोरबा। वाको इंडिया की नेशनल किक बॉक्सिंग स्पर्धा में कोरबा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ के लिए 33 मेडल हासिल किए हैं। प्रतियोगिता पुणे में आयोजित की गई थी, जिसमें कोरबा जिले के किक बॉक्सर्स ने 16 स्वर्ण, 15 रजत और दो कांस्य पदक लेकर चैंपियनशिप में कब्जा कर लिया। कोरबा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बूते छत्तीसगढ़ की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया और विजेता बनी। प्रतियोगिता फाइटिंग, किक लाइट, लाइट कांटेक्ट, फुल कांटेक्ट, केवन एवं लो किक के साथ-साथ म्यूजिक फार्म्स और क्रिएटिव फार्म की स्पर्धाएं कराई गई थी।
पढ़ें- निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, रिटायरमेंट के बाद अब मिलेगी ज्यादा पेंशन
यह प्रतियोगिता पुणे में आयोजित की गई थी। वाको इंडिया नेशनल फेडरेशन कप किक बॉक्सिंग स्पर्धा में राज्य की टीम से 34 खिलाड़ी व तीन ऑफिशियल्स ने हिस्सा लिया। इनमें सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किक बॉक्सिंग एकेडमी कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया एवं कांकेर के किक बॉक्सर्स शामिल हुए। राज्य के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में देशभर के वाको इंडिया फेडरेशन से संबद्ध विभिन्न राज्य एसोसिएशन के लगभग 1100 खिलाड़ी व 200 ऑफिशियल्स ने हिस्सा लिया।
पढ़ें- चौथे चरण के लिए आज से नामांकन, इन 9 राज्यों की 71 सीटों पर 29 अप्रैल को
वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में वाको किक बॉक्सिंग रूल्स के अनुसार महिला पुरुष एवं बालक-बालिका के कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में पाइंट फाइटिंग, किक लाइट, लाइट कांटेक्ट, फुल कांटेक्ट, केवन एवं लो किक के साथ-साथ म्यूजिक फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म की स्पर्धाएं कराई गई। राज्य के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।