महारानी लक्ष्मी बाई सम्मान समारोह में पहुंची मैरीकॉम और अनुराधा पौडवाल

महारानी लक्ष्मी बाई सम्मान समारोह में पहुंची मैरीकॉम और अनुराधा पौडवाल

  •  
  • Publish Date - June 18, 2018 / 05:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मध्यप्रदेश।  ग्वालियर में रविवार की रात महारानी लक्ष्मी बाई सम्मान समारोह में पहुंची एमसी मैरीकॉम ने कहा कि वीरांगना लक्ष्मीबाई सम्मान पाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है, इसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता। उन्होंने सोचा नहीं था कि उन्हें वीरांगना लक्ष्मीबाई सम्मान मिलेगा इसके लिए उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। जरूरत है लड़कियां दृढ़ इच्छा शक्ति से स्पोर्ट्स और बॉक्सिंग जैसे खेल में रुचि लें। उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि कई मुश्किलों के बावजूद उन्होंने बॉक्सिंग नहीं छोड़ी नतीजा सबके सामने हैं।

ये भी पढ़ें –गौरी लंकेश के हत्यारे का दावा, हिन्दुविरोधी 26 लोग हैं निशाने पर

 2 दिन चलने वाले ग्वालियर के वीरांगना लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह से नवाजी गई मैरी कॉम के अलावा विख्यात गायिका अनुराधा पौडवाल को भी आयोजन समिति ने सम्मानित किया ।यह समारोह सोमवार रात तक चलेगा। लक्ष्मी बाई के बलिदान के ऊपर आधारित एक नृत्य नाटिका सोमवार की रात यहां प्रस्तुत की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा और उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि इस आयोजन का मकसद हमें अपने पूर्वजों के बलिदान से रूबरू होना है, ताकि हमारी युवा पीढ़ी हमेशा अपने पूर्वजों के बलिदान को याद रखें। इस मौके पर डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से हमारी युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प जैसे आधुनिक संचार माध्यमों में भ्रमित होकर अपने पूर्वजों के बलिदान को भूल रही हैं, ऐसे में इस तरह के आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण हैं।

ये भी पढ़ें –महिला मरीज का बलात्कार करने वाला डॉक्टर गरिफ्तार

जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से हमारी युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प जैसे आधुनिक संचार माध्यमों में भ्रमित होकर अपने पूर्वजों के बलिदान को भूल रही हैं, ऐसे में इस तरह के आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण है। 

वेब डेस्क IBC24