फैमिली कोर्ट के काउंसलिंग रूम में लगाई फांसी 

फैमिली कोर्ट के काउंसलिंग रूम में लगाई फांसी 

  •  
  • Publish Date - September 6, 2017 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

 

रायपुर के फैमिली कोर्ट के काउंसलिंग रूम में आज एक ड्राइवर ने फांसी लगाकर जान दे दी। भूषण सिंह ने फांसी लगाने से पहले अपने बाएं हाथ की हथेली पर पेन से लिखा है कि वो अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार है। फैमली कोर्ट का अन्य स्टॉफ खाना खाने जब दोपहर करीब सवा दो बजे काउंसलिंग रुम पहुंचा तो भूषण सिंह फांसी पर लटका मिला। भूषण सिंह फैमिली कोर्ट की गाड़ियां चलाता है। पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट के एक मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में वो 2009 से 2011 निलंबित था। करीब पांच साल पहले भी फैमिली के कोर्ट के एक कमरे में एक विकलांग कर्मचारी ने इसी खिड़की की रेलिंग पर फांसी लगाई थी।