किसानों के आंदोलन पर सिसायत गरमा गई है। बीजेपी इसे असामाजित तत्वों की साजिश करार दे रही है तो वहीं कांग्रेस किसानों के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने मंदसौर में प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की और मुआवजा राशि 1-1 करोड़ करने की बात कही है। मृतक किसानों को श्रदधांजलि देने के लिए बुधवार दोपहर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गई है।