मौसम का मिजाज फिर बदलेगा, अगले 24 घंटे 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम का मिजाज फिर बदलेगा, अगले 24 घंटे 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  •  
  • Publish Date - September 19, 2019 / 05:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भोपाल। प्रदेशवासियों को बारिश से फिलहाल अभी राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में कहीं लगातार तो कहीं रूक-रूक कर बारिश हो रही है।

पढ़ें- नगरीय निकाय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नियमित कर्म…

मौसम विभाग के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र बनने और द्रोणिका के गुजरने से राज्य के मौसम में बदलाव आया है। बारिश होने और बादलों के छाने से तापमान में भी गिरावट आई है।

पढ़ें- हनी ट्रैप मामले के इस शहर से भी जुड़े तार, पत्नी सह.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में सागर, पन्ना, छतरपुर, दमोह, विदिशा समेत 13 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें- बघेल छत्तीसगढ़ी में पढ़ाएंगे ‘भौंरा पाठ’ भिलाई में आज ‘नींव और भाषा पिटारा’ कार्यक्रम का शुभारंभ

हनी ट्रैप मामले में तीन युवतियां गिरफ्तार