हिमाचल प्रदेश : सार्वजनिक निर्माण के लिए आए सीमेंट की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश : सार्वजनिक निर्माण के लिए आए सीमेंट की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

हमीरपुर (हिप्र), 18 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सार्वजनिक निर्माण के लिए आई सीमेंट की बोरियों की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चोरी हुई सीमेंट की 50 बोरियां आरोपी के घर से बरामद की गई है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक गोकुलचंद्रन कार्तिकेय के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर सरकारी विभागों के इस्तेमाल के लिए आई सीमेंट की बोरियां विपिन कुमार के घर से बरामद की गई।

गरली के नागेहरा गांव निवासी कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने 15 हजार रुपये में वन सुरक्षागार्ड से सीमेंट की बोरियां खरीदी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा-379 (चोरी) और धारा-411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले को वन विभाग के संज्ञान में भी लाया गया है और वह भी मामले की जांच कर रहा है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश