प्रशांत किशोर के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, बोले- ‘पीके और शीके सब फीके होते हैं…जब खड़ी होती है जनता’

प्रशांत किशोर के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, बोले- 'पीके और शीके सब फीके होते हैं...जब खड़ी होती है जनता'

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 05:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल। गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ले प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रशांत किशोर के बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लेकर दिए बए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पीके ओर शीके सब फीके होते हैं जब जनता खड़ी होती है। ये वही प्रशांत किशोर हैं जिन्होंने बिहार में तेजस्वी की लालटेन बुझाई थी, उप्र में सपा की साइकल पंचर करवा दी थी। अब ममता की पार्टी भी तिनके की तरह उड़ती दिखेगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये पेड वर्कर हैं राजनीति पर ज्यादा न बोलें।

ये भी पढ़ें:हाड कंपा देने वाली ठंड: कवर्धा के पहाड़ी क्षेत्रों में जमने लगी ओस की बूंदे, जनजीवन प्रभावित

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पीके और सीके सब फीके होते हैं जब जनता खड़ी होती है।यही प्रशांत किशोर थे जो बिहार में तेजस्वी की लालटेन बुझा कर आए।अब ममता की तृणमूल भी तिनके की तरह उड़ती दिखेगी: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान&#39;प.बंगाल चुनाव में BJP दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी&#39;पर नरोत्तम मिश्रा <a href=”https://t.co/BK8fsyrRea”>pic.twitter.com/BK8fsyrRea</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1341265757590573058?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 22, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

वहीं 23 दिसंबर राजधानी में किसान संगठनों के सत्याग्रह पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये ही समझ नहीं आ रहा कि उनकी मांग क्या है। जिसे काला कानून बोल रहे हैं तो वो ये बताए उसमें काला क्या है।

ये भी पढ़ें: चला गया सियासत का ‘मोती’, दुर्ग में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम…