पुणे में मरीजों को अस्पताल रेमडेसिविर उपलब्ध कराएंगे : अधिकारी

पुणे में मरीजों को अस्पताल रेमडेसिविर उपलब्ध कराएंगे : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - April 11, 2021 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

पुणे, 11 अप्रैल (भाषा) पुणे जिला प्रशासन ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे कोविड-19 मरीजों को रेमडेसिविर उपलब्ध कराएं और इसके साथ ही इस एंटी-वायरल दवा के सुचारू वितरण के लिये एक हेल्पलाइन शुरू की गई है।

पुणे शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को देखते हुए प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि यह इंजेक्शन दुकानों से नहीं खरीदा जा सकेगा।

जिन लोगों को रेमडेसिविर की आवश्यकता है उनके लिये प्रशासन ने एक नई हेल्पलाइन भी शुरू की है।

पुणे नगर निगम के महापौर मुरलीधर मोहोल ने ट्वीट किया, “जिन लोगों को दवा की जरूरत है वे 020-26123371 या 1077 पर फोन करें।”

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश