नौकरी का झांसा देकर नाबालिग को बेचा दिल्ली में, लड़की को बंधक बनाकर किया गया दुष्कर्म

नौकरी का झांसा देकर नाबालिग को बेचा दिल्ली में, लड़की को बंधक बनाकर किया गया दुष्कर्म

  •  
  • Publish Date - August 24, 2018 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

छत्तीसगढ़। जशपुर। 7 साल पहले एक नाबालिग लड़की को अच्छी नौकरी का झांसा देकर दिल्ली के एक प्लेसमेंट एजेंसी को बेच देने का मामला सामने आया है । इस मामले के आरोपी एक महिला को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है जिसमे कोतवाली क्षेत्र की एक गरीब परिवार की लड़की को जशपुर की  रहने वाली तारामणि नाम की महिला ने 2011 में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली ले गयी और उसे दिल्ली के एक प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक सुमित पंजाबी को बेच दिया । जहां लगभग 2 सालों तक सुमित पंजाबी नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा ।

ये भी पढ़े –डेंगू से 28 वर्षीय युवक की मौत, दुर्ग जिले में अब तक 26 मौतें

 आखिर में वह 2014 में मनोरा चौकी क्षेत्र की एक लड़की के साथ किसी तरह वह जान बचाकर अपने घर आ गयी और किसी तरह मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने लगी । इस बीच वह महिला तस्कर तारामणि बाई को ढूंढती रही लेकिन वह नही मिली। अपने साथ हुई घटना के सदमे से पीड़िता उबर नहीं पा रही थी फिर 22 अगस्त को वह अपनी पूरी शिकायत लेकर एसपी जशपुर से मिली और उन्हें पूरी कहानी बतायी।पीड़िता की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पूलिस की एक टीम बनाकर टीम को आरोपी महिला को अरेस्ट करने में लगा दिया और कोतवाली पुलिस ने कल देर शाम आरोपी महिला को पकड़ने में सफ़लता पाई है । अभी पुलिस मानव तस्करी में लिप्त महिला से पूछताछ कर रही है जिससे और भी आरोपियों और मानव तस्करी के मामले का खुलासा हो सकेगा । फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 366 , 370 , 376 आईपीसी व पॉस्को एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

वेब डेस्क IBC24