रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दो जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं। इनमें सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल को बालोद का और बालोद कलेक्टर सारांश मित्तर को सरगुजा का कलेक्टर बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि किरण कौशल 3 साल से ज्यादा समय से सरगुजा में पदस्थ हैं। चुनाव आयोग ने पहले ही इस आशय के निर्देश दिए थे कि 3 साल से अधिक समय से पदस्थ अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाएं। लेकिन राज्य सरकार ने सरगुजा की कलेक्टर किरण कौशल को चुनाव तक वहीं रखने के लिए अनुमति मांगी थी।
यह भी पढ़ें : बैंक में बीमा राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया हाईवे जाम, घंटेभर बंद रहा ट्रैफिक
माना जा रहा है कि चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिलने के बाद उनका तबादला किया गया है। 29 और 30 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। लिहाजा उनके आने से पहले 3 साल से अधिक समय से पदस्थ किरण कौशल को हटाकर बालोद भेज दिया गया है।
वेब डेस्क, IBC24