रमन ने किया 14 बरस विकास पर आधारित किताब का विमोचन

रमन ने किया 14 बरस विकास पर आधारित किताब का विमोचन

  •  
  • Publish Date - April 3, 2018 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आईबीसी 24 द्वारा प्रकाशित ‘14 साल – डॉ. रमन सिंह’ शीर्षक से प्रकाशित सचित्र पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में पिछले 14 वर्षों में हुए प्रदेश के विकास पर केन्द्रित है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने पुस्तक के प्रकाशन पर आईसी 24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विद्याधर खटाऊकर, एसोसिएट एडिटर प्रफुल्ल पारे, वीपी सेल्स विवेक पारख और रविकांत डिमोले तथा संस्था से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

वेब डेस्क, IBC24