यूनिफार्म नहीं तो पिस्टल भी नहीं.. बिना वर्दी के रखा पिस्टल तो थाना प्रभारी होंगे सस्पेंड

If a pistol is kept without a uniform, the station in-charge will be suspended यूनिफार्म नहीं तो पिस्टल भी नहीं.. बिना वर्दी के रखा पिस्टल तो थाना प्रभारी होंगे सस्पेंड

  •  
  • Publish Date - August 19, 2021 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

Pistel is not allowed without Uniform

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर में पुलिस विभाग में नया आदेश जारी किया है।  पुलिस जवान और अफसर बिना वर्दी के पिस्टल नहीं रख सकेंगे।

पढ़ें- काबुल कब्जे के बाद तालिबान ने भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगाई रोक, ड्राई फ्रूट्स के साथ महंगी हो जाएंगी ये चीजें 

यूनिफार्म नहीं तो पिस्टल भी नहीं.. SP ने ये आदेश जारी किया है।

पढ़ें- बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ का धरना प्रदर्शन..गरीबों को पट्टा देने के साथ 4000 कोरोनाकाल अनुदान देने की मांग 

सिविल ड्रेस में कमर पर पिस्टल लगाए पुलिसकर्मी दिखा तो थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया जाएगा।

पढ़ें- लंबे समय बाद आज से गुलजार होंगे सिनेमाघर, राजधानी में 6 सिनेप्लेक्स खुलेंगे, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन 

फरमान के तहत अब पुलिस जवान और अफसर बिना वर्दी के पिस्टल नहीं रखेंगे।