एनएमसी बिल के विरोध में डॉक्टर्स का धिक्कार दिवस 28 जुलाई को, बंद रहेंगी ओपीडी सेवाएं

एनएमसी बिल के विरोध में डॉक्टर्स का धिक्कार दिवस 28 जुलाई को, बंद रहेंगी ओपीडी सेवाएं

  •  
  • Publish Date - July 27, 2018 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

रायपुर। केंद्र सरकार के लाए गए एनएमसी बिल (नेशनल मेडिकल कमीशन बिल-2017) के विरोध में राज्य के डॉक्टर 28 जुलाई को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक काम नहीं करेंगे। वे शनिवार को उस दिन धिक्कार दिवस मनाएंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील पर देशभर के डॉक्टर उस दिन 12 घंटे तक हड़ताल पर रहेंगे। इससे सारे अस्पतालों की ओपीडी सेवा प्रभावित होगी।

हालांकि, इससे इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। यह जानकारी छत्तीसगढ़ आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अशोक त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आईएमए के अपील पर यह निर्णय लिया गया है। धिक्कार दिवस में सभी डॉक्टरों को शिरकत करने की अपील की गई है। मुख्य रूप से 28 जुलाई को ओपीडी की सेवाएं बाधित होंगी।

वेब डेस्क, IBC24