एटा में अभाविप ने तांडव के निर्देशक और कलाकारों का पुतला फूंका, जमकर की नारेबाज़ी

एटा में अभाविप ने तांडव के निर्देशक और कलाकारों का पुतला फूंका, जमकर की नारेबाज़ी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2021 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

एटा (उप्र), 25 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने सोमवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के माया पैलेस चौराहे पर वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों का पुतला फूंका और जमकर नारेबाज़ी की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शनकारियों ने कहा देवी-देवताओं का मजाक किसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक अली अब्बास, अभिनेता सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, जीशान अयूब, गौहर खान, अनूप सोनी, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया आदि कलाकारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

पुतला दहन के अवसर पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य केशव द्विवेदी, नगर मंत्री शिवा चौहान, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुशल खितौलिया, स्वशान्त राजपूत, हर्ष, गगन, साहिल, अनुज शर्मा, राजा, निखिल,आकाश, निखिल कुमार, दक्ष ने सक्रिय भूमिका निभाई और नारेबाजी की।

भाषा सं आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा