विवादों में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’

विवादों में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा'

  •  
  • Publish Date - July 17, 2017 / 04:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म, टॉयलेट एक प्रेमकथा लगातार विवादों में घिरती जा रही है, इनमें से एक विवाद को सुलझाने के लिए  डायरेक्टर और फिल्म नायिका रविवार को बैतूल पहुंचे जहां के रहने वाले एक फिल्मकार प्रवीण व्यास ने इस फिल्म पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया है, जिसमें अनीता नाम की एक महिला की सच्ची कहानी दर्शाई गई है, आरोप है टॉयलेट-एक प्रेमकथा में कुछ सीन हूबहू उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म की तरह फिलमाए गए हैं,  इसी विवाद के निपटारे के लिए डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह और फिल्म की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर बैतूल के जीतू ढाना गांव गए, जहां अभिनेत्री भूमि ने अनीता के साथ कुछ सीन शूट किए थे,  डायरेक्टर ने इस दौरान अनीता को एक अनुबंध पत्र भी थमा दिया, जिस पर फिल्म के लिए उनकी सहमति मांगी गयी है । जिस पर फिलहाल अनीता ने दस्तखत नही किये है ।