प्रदेश में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई जगहों पर दी दबिश
बता दें कि तीनों कंपनियों के CA समेत और अन्य कर्मचारियों के घर और फैक्ट्रियों पर भी IT ने छापा मारा है।
रायपुर। प्रदेश में आज IT (आयकर विभाग ) ने बड़ी कार्रवाई की है। IT ने प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और खरोरा में ये कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक लोहा निर्माण कंपनियों से जुड़ी 3 कंपनियों पर IT ने दबिश दी है। इसके साथ ही तीनों कंपनियों के डायरेक्टरों के घरों पर भी IT ने छापा मार कार्रवाई की है। ऐसी कार्रवाई प्रदेश में IT ने बहुत दिनों बाद की है जिसमें एक साथ इतनी सारी जगहों पर छापा पड़ा हो। बता दें कि तीनों कंपनियों के CA समेत और अन्य कर्मचारियों के घर और फैक्ट्रियों पर भी IT ने छापा मारा है।>>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Facebook



