निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर बढ़ी सरगर्मी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता का पहला हक

निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर बढ़ी सरगर्मी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता का पहला हक

  •  
  • Publish Date - February 4, 2020 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव निपटने के बाद सत्ताधारी दल कांग्रेस में निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर सरगर्मी और जोड़तोड़ हो शुरू हो गई है । नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांग्रेसी अब निगम मंडलों में नियुक्ति की उम्मीद में है ।

ये भी पढ़ें:पति- सास के एक कमरे में सोने से परेशान पत्नी ने की महिला आयोग में शिकायत, कहां- सुबह आते हैं मेरे पास

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का भी कहना है कि पार्टी के प्रति समर्पित नेताओं को निगम मंडलों में विशेष स्थान दिया जाएगा । अब सवाल ये उठता हैं कि कांग्रेस कितनों को निगम मण्डल में पद देकर संतुष्ट कर पाती है ।

ये भी पढ़ें: भाजपा के दिग्गज नेता नंदकुमार साय की बहु की पंचायत …

कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि ये मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है लेकिन इसमे सबसे पहला अधिकार पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का है । हम आपको बता दें कि अब तक केवल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और वक्फ बोर्ड की ही नियुक्ती हुई है ।

ये भी पढ़ें: मुख्य आयकर आयुक्त एके चौहान बोले- टैक्स चोरी में हु…