भारत को स्वास्थ्य ढांचे में लंबे समय तक निवेश जारी रखना चाहिए: डब्ल्यूईएफ अध्यक्ष

भारत को स्वास्थ्य ढांचे में लंबे समय तक निवेश जारी रखना चाहिए: डब्ल्यूईएफ अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - September 19, 2020 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के अध्यक्ष बोरगे ब्रेंडे ने शनिवार को कहा कि भारत को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में दीर्घकालिक निवेश जारी रखना चाहिए और कोरोना वायरस संकट के बावजूद नियमित स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को कोविड-19 संकट के बीच खर्च को सावधानीपूर्वक समायोजित करने और औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने की आवश्यकता है।

प्रियदर्शनी अकादमी द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह में डब्ल्यूईएफ अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक संकट एक गंभीर आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण वाला है, इसमें सबक और अवसर भी हैं। लंबी अवधि में, भारत को स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में निवेश जारी रखना चाहिए और नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करनी चाहिए, इसे सावधानीपूर्वक खर्चों को समायोजित करना होगा और औद्योगिक निवेश आकर्षित करना चाहिए।’’

भाषा कृष्ण सुभाष

सुभाष