लंदन में भारतीय युवक की हत्या, पाकिस्तान के आकिब परवेज पर हत्या का आरोप

लंदन में भारतीय युवक की हत्या, पाकिस्तान के आकिब परवेज पर हत्या का आरोप

  •  
  • Publish Date - May 12, 2019 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

लंदन। एक भारतीय शख्स की लंदन में हत्या करने के आरोप में 26 साल के पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक युवक का नाम नदीमुद्दीन हमीद मोहम्मद था,और हैदराबाद का बताया जा रहा है। युवक की उम्र 24 साल थी

ये भी पढ़ें: 3 बजे तक 46.52 फीसदी वोटिंग, जानिए 7 राज्यों का मतदान प्रतिशत

मृतक युवक को बर्कशायर के टेस्को सुपरमार्केट की पार्किंग में सुरक्षा गार्ड ने मृत पाया था। वहीं थेम्स पुलिस ने हत्या के आरोप में आकिब परवेज को गिरफ्तार किया है।ऐसा माना जा रहा है कि आकिब की दो हफ्ते पहले नौकरी चली गई थी और उसके मन में नदीम के खिलाफ नफरत थी।

ये भी पढ़ें: पहली बार वोट कर खुशी से नाचे युवा, मिश्री- दही खिलाकर किया गया मतदान

नदीमुद्दीन 2012 में नौकरी के लिए लंदन गया था, वहां उसे सुपरमार्केट में नौकरी मिल गई, जिसके बाद उसके माता-पिता भी वहीं रहने लगे थे। नदीमुद्दीन को ब्रिटेन में स्थाई आवास मिल गया था और कुछ ही महीनों में उसे ब्रिटिश नागरिकता मिलने वाली थी।