indore news
Indore Accident News: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तलाब तालाब में गहराई में 5 बच्चे डूब गए मौके पर एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 2 बच्चों को रेस्क्यू किया है जबकि तीन बच्चों की मौत की ख़बर है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अभी गणेश विसर्जन कार्यक्रम चल रहा है और इसी दौरान इंदौर में भी विर्सजन कार्यक्रम चल रहा था तो पांच बच्चे भी पानी में कूद गए। इस घटना से मृत बच्चों के घरों में मातम का माहौल है। मृत बच्चों के शवो को पुलिस ने स्थानीय अरविंदो हॉस्पिटल में रखवाया है। पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम किया है। पूरा मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।