Indore News: इंदौर में धर्म परिवर्तन का मामला, लॉ की छात्रा को धमकाया

Indore News: इंदौर में धर्म परिवर्तन का मामला, लॉ की छात्रा को धमकाया, अब इतनें लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज, यहां पढ़ें पूरा मामला

Edited By :   Modified Date:  September 29, 2023 / 10:43 AM IST, Published Date : September 29, 2023/10:41 am IST

Indore News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां इंदौर की खजराना पुलिस ने विजय नगर में रहने वाली एक महिला के खिलाफ धमकाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में कार्रवाई की है। महिला एक लॉ की स्टूडेंट का लगातार पीछा कर उस पर आए दिन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाती है।

यह भी पढे़ेंःRagini Nayak Video Viral: ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले झूठ बोलने की ट्रेनिंग…’ वायरल हुआ कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का वीडियो, भाजपा ने लिया आड़े हाथों

तीन दिन पहले भी महिला ने लॉ की स्टूडेंट और उसकी सहेली को रोका और धमकाया। इस पर पीड़िता ने परिवार को जानकारी दी। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। पुलिस धमकाने वाली महिला की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Ramayan actor Arun Govil: फैंस के बीच पहुंचे रामायण के ‘श्रीराम’, आशीर्वाद लेने उमड़ी भीड़, जमकर हुई फूलों की बरसात, देखें वीडियो

इस मामले पर एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह के मुताबिक 26 साल की युवती ने मंगलवार को थाने आकर बताया कि रफीकुनिशा उर्फ सना उर्फ पायल खान निवासी सत्यम विहार कॉलोनी मैरीयट होटल के पीछे विजय नगर उस पर आए दिन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर महिला के खिलाफ धर्म परिवर्तन और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता लॉ की स्टूडेंट है और मूल रूप से सोनकच्छ की रहने वाली है। इंदौर में तीन साल से पढ़ाई कर रही है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp