कैदी ने अस्थायी जेल में की आत्महत्या

कैदी ने अस्थायी जेल में की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 09:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

बरेली (उत्‍तर प्रदेश), चार फरवरी (भाषा) बरेली स्थित केंद्रीय कारागार से फरार होने के बाद बिजनौर में पकड़े गये एक कैदी ने कोविड-19 जांच के लिये बनायी गयी अस्‍थायी जेल में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अविनाश चंद्र ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि दुष्कर्म और हत्‍या के मामले में उम्रकैद का सजायाफ्ता व्यक्ति बिजनौर जिले के किरतपुर का रहने वाला नर पाल उर्फ सोनू (44) गत सोमवार को जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया था। मंगलवार को उसे बिजनौर पुलिस ने पकड़ लिया था।

उन्‍होंने बताया कि पाल को कोविड-19 जांच के लिए अस्थायी जेल में रखा था, जहां बुधवार रात उसने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

भाषा सं सलीम स्नेहा

स्नेहा