बांदा जेल में कोरोना वायरस से कैदी की मौत

बांदा जेल में कोरोना वायरस से कैदी की मौत

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 05:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बांदा (उप्र), सात सितंबर (भाषा) जिला जेल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी है। जेल प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कारागार अधीक्षक आर.के. सिंह ने कहा ‘एक सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पैलानी थाना क्षेत्र के विचाराधीन कैदी गुलबदन (57) की रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है।’

उन्होंने कहा ‘गुलबदन गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल में बंद था। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने वायरस दिशा-निर्देशों के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।’

कारागार अधीक्षक सिंह ने बताया कि ‘जेल की दो बैरकों को पृथक वार्ड में बदला गया है, जहां वायरस संक्रमितों को रखा गया है।’

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एन.डी. शर्मा ने बताया कि ‘जिला जेल में इस समय 95 बंदी और जेल कर्मी वायरस से संक्रमित हैं। इनमें जेल अस्पताल का चिकित्सक भी शामिल है।’ उन्होंने कहा कि ‘जिले में वायरस के संक्रमण से यह 12वीं मौत है और अभी 267 संक्रमित व्यक्ति उपचाराधीन हैं।’

प्रशासन के अनुसार बांदा जिला जेल में कैदी रखने की क्षमता 656 है, जबकि इस समय विभिन्न मामलों में 956 कैदी बंद हैं।

भाषा सं जफर पवनेश

पवनेश