सीखें जरा : गोठ एप के माध्यम से जानिए, स्टेनो टायपिस्ट है चमकता कैरियर

सीखें जरा : गोठ एप के माध्यम से जानिए, स्टेनो टायपिस्ट है चमकता कैरियर

  •  
  • Publish Date - September 25, 2018 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

आशुलिपिक बनने का रास्ता भी आईटीआई से होकर जाता है। छत्तीसगढ़ के ज्यादातर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में इसकी ट्रेनिंग मुहैया कराई जा रही है। इस कोर्स के जरिर सरकारी नौकरी के लिए रास्ता खुल जाता है।

निज सहायक और स्टेनोटायपोस्ट के तौर पर शासकीय सेवा करने वालों को अच्छी सैलरी ऑफर की जाती है।

यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो लांस नायक ने सिर पर गोली खाकर भी 3 आतंकियों को किया ढेर..

इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें गोठ एप

गोठ एपको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

वेब डेस्क, IBC24