पढ़ें-पढ़ाएं : गोठ एप के माध्यम से जानिए, वनवासी बच्चों के लिए चल रही है शिक्षा योजनाएं

पढ़ें-पढ़ाएं : गोठ एप के माध्यम से जानिए, वनवासी बच्चों के लिए चल रही है शिक्षा योजनाएं

  •  
  • Publish Date - October 9, 2018 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के माध्यम से शिक्षा सहयोग और शिक्षा प्रोत्साहन योजना का संचालन कर रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहाक परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों को कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर, कक्षा 10वीं में 15 हजार रुपए और कक्षा 12वीं में 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जा रहा है।

मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के तहत प्रत्येक प्राथमिक वनोपज समिति क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष कक्षा 8वीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 2 हजार, कक्षा 10वीं में सबसे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी को 2 हजार 500 रुपए तथा कक्षा 12वीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 3 हजार रुपए पुरस्कार राशि दी जाती है। यह पुरस्कार छात्र तथा छात्रा वर्ग के लिए पृथक-पृथक दिए  जाते हैं।

यह भी पढ़ें : गिरफ्तार डीआरडीओ इंजीनियर के पीसी में मिले ब्रह्मोस और वेपन के डिजाइन, सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़े

इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें गोठ एप

गोठ एपको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

वेब डेस्क, IBC24